दिवाली बोनस को लेकर केंद्र सरकार ने किया ऐलान
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की घोषणा की गयी, 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता ने केंद्रिय मंत्रिमंडल ने 30 लाख कर्मचारियों को दिवाली (Diwali) का तोहफा दिया. कैबिनेट ने 2019-2020 के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दे दी है.
केंद्रीय कर्मचारियों को 3,740 करोड़ रुपए का बोनस
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों को 3,740 करोड़ रुपए का बोनस (Bonus) दिया जाएगा. 30 लाख कर्मचारियों को बोनस की रकम दशहरा तक उनके खाते में आएगी. जावड़ेकर ने कहा, विजयदशमी से पहले, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए, एक ही किस्त में बोनस दिया जाएगा. इससे बाजार में मांग बढ़ेगी.
आधिकारिक कैबिनेट के बयान के अनुसार, केंद्र सरकार ने रेलवे, डाक, रक्षा, EPFO, ESIC जैसे केंद्र सरकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को वर्ष 2019-2020 के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) का भुगतान करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इस पर 2,791 करोड़ रुपये खर्च होंगे.