चुनावी रंजिश को लेकर सपा नेता पर हुआ हमला
पत्नी को लगी गोली हालत गंभीर
जौनपुर …. बक्शा थाना क्षेत्र के रैदासपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों की गोली से सपा नेता की पत्नी घायल हो गयी.। वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के पीछे चुनावी रंजिश को कारण बताया जा रहा है।
रैदासपुर गांव के चंद्र प्रकाश यादव चंदू सपा के बूथ प्रभारी हैं। रात करीब 9.30 बजे वह अपने दरवाजे पर बैठकर खाना खा रहे थे क़ि बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने चंदू के ऊपर गोली चला दी। चंदू चारपाई पर झुक गए, जिससे उनके ठीक पीछे बैठी पत्नी मनीषा (35) के कंधे पर गोली लग गई।
गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो बदमाश फरार हो गए।
घायल मनीषा को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सपा प्रत्याशी लकी यादव के भाई ओम यादव समेत पार्टी के कई कार्य करता पहुंच गये।