डीएम ने जनता दर्शन के दौरान पीड़ितो की सुनी समस्याएं, संबंधित को निस्तारण का दिया निर्देश

सुलतानपुर 05 नवम्बर/उ०प्र० शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये सभी फरियादियों की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भिजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्ष देव पांडेय व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रिया सिंह सहित जनता दर्शन में आये फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles