बैग में नवजात शिशु घर के किनारे खेत में मिला
ग्रामीणों ने जब बैग खोला तो उसमें एक नवजात शिशु मिला
अमेठी…… मुंशीगंज क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के आनन्द ओझा के आवास के पास बैग में एक नवजात पाया गया। जब गांव वालेबच्चे के रोने की आवाज सुनी तो काफ़ी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने ज़ब बैग देखा तो बैग मे पांच हजार रूपए और एक लेटर मिला है़। लेटर में लिखा है़ कि बच्चे को 5-7 महीने अपने पास रखिये। मैं हर महीने आपको 5 हजार रूपए दूंगा। गांव वालों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। बताया कि किसी अज्ञात युवक ने जो सूबेदार का पुरवा की ओर से आकर के त्रिलोकपुर में एक नवजात शिशु को झोले में रखकर कर चला गया। पुलिस ने जब बैग खोल कर देखा तो बैग में ठंडी कपड़ा जूता जैकेट साबुन मिक्स दवा ₹5000 एक लेटर मिला।
पिता ने बच्चे को पालन पोषण करने की अपील की है। बच्चे के पालन पोषण के एवज में पांच हजार माहवारी देने की बात की गई है। पिता ने खत में लिखा है यह मेरा बेटा है, इसे मैं आपके पास छह-सात महीने के लिए छोड़ रहा हूं, हमने आपके बारे में बहुत अच्छा सुना है। इसलिए मैं अपना बच्चा आपके पास रख रहा हूं। 5000 महीने के हिसाब से मैं आपको पैसा दूंगा। आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि कृपया इस बच्चे को संभाल लो मेरी कुछ मजबूरी है। इस बच्चे की मां नहीं है। और मेरी फैमिली में इसके लिए खतरा है,