आपूर्ति विभाग के छपामारी से दुकानदरों में मचा हड़कमप
सुल्तानपुर… दाल की कीमतों को आसमान छूते देखकर शहर के दाल कारोबारीयों की दुकान में आपूर्ति विभाग ने मारी छपा. टीम को देखकर ब्यापारियों में मच गया हड़कंप। दुकानदार शटर बन्द करके भाग निकले। टीम द्वारा स्टॉक रजिस्टर मागने पर नहीं दिखया।