जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काट कर किया गया माह नवम्बर का शुभ आरम्भ
सुलतानपुर…. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने यातायात माह नवम्बर, 2020 का फीता काट कर किया शुभारम्भ ।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित यातायात जागरूकता सम्बन्धी नियमों का पालन करने की जानकारी दी। कहा कि आम जन मानस में यातायात नियमों के पालन सम्बन्धी जागरूकता बहुत जरूरी है। जैसे शीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग, ओवर स्पीडिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के विषय में बताते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु यातायात नियमों की जागरूकता आम जन मानस में बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ‘‘दुर्घटना से देर भली‘‘ का नारा जन-जन तक पहुँचायें, जिससे लोगों का जीवन बचाया जा सके।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चन्द्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, यातायात उप निरीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
———————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।