नई दिल्ली जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ ने एयरपोर्ट पर से अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैl इसमें वह नए लुक में नजर आ रही हैl कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए उन्होंने पीपीई किट पहन रखा हैl इसके अलावा उन्होंने फेस शिल्डभी लगा रखी हैl उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह कहां जा रही हैl कटरीना कैफ ने एयरपोर्ट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैlइसमें उन्हें सिर से लेकर पैर तक पीपीई किट पहने देखा जा सकता हैl उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट से फोटो पोस्ट की हैl कटरीना ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह कहां जा रही हैl फोटो खिंचाते वक्त वह बहुत खुश लग रही थीl उन्होंने कॉन्फिडेंस के साथ पोज दियाl कटरीना कैफ ने लिखा, 'सुरक्षा पहलेl यह खराब भी नहीं हैl' उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखाl इस फोटो पर हुमा कुरैशी जैसे कलाकारों ने प्रतिक्रिया भी दीl हुमा कुरैशी ने लिखा, 'बम' वही एक फैन ने लिखा, 'खूबसूरत, सुरक्षित रहिएl' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'फोटो खराब नहीं है क्योंकि आप खराब नहीं होl' कटरीना कैफ जल्द फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगीl यह फिल्म पहले मार्च में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई हैl अभी नई रिलीज डेट जारी नहीं की गई हैl इस फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस अफसर वीर सूर्यवंशी के तौर पर नजर आएंगेl वहीं कटरीना कैफ इस फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगीl इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। कटरीना कैफ इसके अलावा फिल्म फोन भूत में भी नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर की अहम भूमिका होगीl यह फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली हैl फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगीl कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी काफी पसंद की जाती हैंl दोनों इसके पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl