अखिलेश ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा- समय हो तो अपराध पर भी स्टार विचारक की भूमिका निभाएं

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपराध की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया के ज़रिए राज्य की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा।अखिलेश ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा, ”उप्र में न दलित उत्पीड़न रूक रहा है और न ही अपराध।

उन्होंने आगे कहा अमेठी में एक दलित प्रधान के पति को ज़िंदा जलाने व घाटमपुर में पुलिस की संलिप्तता से हत्या की दुर्दान्त घटना हुई है।” अखिलेश ने बिना नाम लिए प्रदेश सरकार के मुखिया को सलाह दिया, ”अगर स्टार प्रचारक प्रदेश प्रधान जी को समय हो तो दलित-अपराध पर भी स्टार विचारक की भूमिका निभाएं।”

 

Related Articles

hdhub4u