राज्य मंत्री औलख, सांसद मेनका संजय गांधी 9 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत डबिया-चन्दौर ड्रेन का करेंगे शुभारम्भ

सुलतानपुर। 2 नवम्बर को जल शक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री बल्देव सिंह औलख 12:30 बजे अपराह्न धनपतगंज पहुँच रहे है। राज्य मंत्री औलख पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी की अध्यक्षता में इसौली विधानसभा में धनपतगंज के चन्दौर में 9 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से बनने वाले डबिया- चन्दौर ड्रेन का शुभारंभ करेंगे। राज्य मंत्री औलख के निजी सचिव धर्मेश कुमार तिवारी ने गुरुवार को प्रोटोकॉल जारी किया।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि सांसद मेनका संजय गांधी 1नवम्बर को 7 दिन बाद पुन: संसदीय क्षेत्र पहुँच रही है। श्रीमती गांधी 2 नवम्बर को 11:00 बजे पूर्वाह्न पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी के साथ एवं डबिया- चन्दौर ड्रेन का शुभारंभ 12:30 बजे जल शक्ति राज्य मंत्री बल्देव सिंह औलख की उपस्थित में धनपतगंज के चंदौर ग्राम से करेगी।आज सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेता अखिलेश तिवारी, भाजपा नेता उत्तम सिंह, बाबी सिंह, अवधराज सिंह एवं विभागीय अधिकारियों के साथ चन्दौर जाकर शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया।

आपको बता दे सतरही झील के कारण 1 दर्जन से अधिक गांवो की लगभग 2 हजार बीघा जमीन जलमग्न रहने के कारण किसान कोई भी फसल नही बो पाता है। *9 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से बनने वाली डबिया-चन्दौर ड्रेन के किलोमीटर 0.000 से किलोमीटर 20.200 तक आन्तरिक सेक्शन में मिट्टी खुदाई एवं पांच बीआरबी निर्माण कार्य से सैकड़ों किसानों का भला होगा। गोमती नदी की धारा की दिशा बदलाव के कारण दशको पहले यह समस्या पैदा हुई थी।इसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए सांसद मेनका संजय गांधी की तरफ से यह एक बड़ी सौगात होगी। इस कार्य से कुड़वार व धनपतगंज ब्लाक के एक दर्जन से अधिक गांवो के सैकड़ों किसानों की लगभग 2000 बीघा जमीन पर पुनः खेती का कार्य हो सकेगा।

Related Articles

hdhub4u