पीड़िता ने लगाई दरोगा पर गंभीर आरोप

एस पी को दिया लिखित शिकायत

  • जौनपुर ब्रेकिंग…. जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो देश की हिफाजत करेगा  कौन…. सर पता थाना क्षेत्र के छीटम  पट्टी गांव के पीड़ित विनोद कुमार,  ने दरोगा पर लगाया गम्भीर आरोप,रिपोर्ट पक्ष में लगाने के लिए दरोगा ने पीड़ित को थाने बुलाकर मांगी दस हजार की बड़ी रकम, बड़ी रकम न देने  पर पीड़ित के खिलाफ लगाई रिपोर्ट,पीड़ित ने सरपतहां थाने में तैनात दरोगा राम नरायन गिरी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी को लिखित शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार। यह  दरोगा साहब  हैं इन पर कोई नियम कानून  नहीं    लागू होता है।यह नई बात नहींं है काफी पुरानी हो चुकी है,  दरोगा साहब का कौन क्याा  बिगाड़ पायेगा ।

Related Articles