धम्मौर पुलिस ने स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार

 

सुल्तानपुर-धम्मौर पुलिस ने स्मैक के साथ एक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।थानाध्यक्ष रविकुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इरफान पुत्र जान मोहम्मद,निवासी हाजीपट्टी को थानाक्षेत्र के रामापुर गांव स्थित नहर पुलिया के पास से हिरासत में लेकर तलाशी ली,तो उसके पास 40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त इरफान धम्मौर थाना पर पशु तस्करी का घोषित माफिया अपराधी तथा हिस्ट्रीशीटर भी है।

Related Articles

hdhub4u