वन विभाग की आरक्षित जमीन पर हो रहा था अवैध कब्जा

सुलतानपुर-    नगर कोतवाली सुल्तानपुर वन विभाग की आरक्षित भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस। नगर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सुल्तानपुर का मामला। पुलिस अधीक्षक के  आदेश   पर हरक़त में आई पुलिस।मुकदमा दर्ज होने पर भी कार्रवाई नहीं हुई। रेंजर अमरजीत मिश्रा बोले, दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की दी गई चेतावनी।

Related Articles

hdhub4u