कूड धाम में किया गया प्रवचन का आयोजन

सुल्तानपुर धम्मौर क्षेत्र के अंतर्गत कुड धाम आस्था का केंद्र है। यहां पर एक सागर है तथा कई मंदिरे बनी है। यह मंदिर त्यागी महाराज द्वारा निर्मित कराई गई हैं। त्यागी महाराज के सहयोग से आज कुंड धाम एक आकर्षक केंद्र बना हुआ। आज इस धाम पर पूजा पाठ का आयोजन  किया है, तथा प्रवचन का कार्यक्रम भी किया गया है। जिसमें दूर-दूर के लोग यहां पर इकट्ठा हो रहे हैं।

Related Articles