बैंक लोन घोटाले के मामले सीबीआई टीम ने घंटों दस्तावेज खंगाले और वहां मौजूद लोगों से की पूछताछ
यूपी के तीन जनपदों मे सीबीआई ने की छापामारी
सीबीआई की टीम ने सोमवार को 1500 करोड़ के बैंक लोन घोटाले के मामले में लखनऊ, गोरखपुर और नोएडा में स्थित गंगोत्री इंटरप्राइजेज समेत अन्य फर्मों के ठिकानों पर छापेमारी की. कंपनी के ऑफिस पहुंची सीबीआई टीम ने घंटों दस्तावेज खंगाले और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की.
बैंक की रकम हड़प कर दूसरी जगह निवेश का आरोप
बताया जा रहा है कि हरिशंकर तिवारी की कई कंपनियों ने राष्ट्रीय बैंकों से लोन लिया था. इसके बाद गंगोत्री इंटरप्राइजेज ने लोन की रकम को समय से वापस नहीं किया. बैंकों का आरोप है कि लोन की रकम को दूसरी जगह निवेश किया गया. जिसके बाद बैंक ने इसकी शिकायत की. इस पर सीबीआई ने सोमवार को कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी की.