बिहार चुनावी मैदान मे उतरेंगे मुखयमंत्री योगी करेंगे जनसभाएं
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए पार्टी ने बिहार में ताबड़तोड़ रैलियों का कार्यक्रम तय किया है. केंद्रीय नेताओ को छोड़कर यूपी के मुख्यमंत्री की बिहार में सबसे ज़्यादा रैलियां होनी हैं. केंद्रीय नेतृत्व की तरफ़ बिहार के सियासी समीकरण को देखते हुए तय किए अलग अलग नेताओ के कार्यक्रम के तहत पहले चरण में बिहार के अलग-अलग 6 स्थानो पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियां होंगी. बिहार दौरे पर आने वाले योगी 6 दिनों में 18 रैलियां करेंगे यानी औसतन योगी की बिहार में एक दिन में 3 स्थानो पर जनसभाएं होंगी.
योगी की बिहार में पहली रैली 20 अक्टूबर को होनी है. मंगवार को होने वाली रैली का कार्यक्रम पार्टी द्वारा तय किया गया है. 20 अक्टूबर को बिहार के कैमूर, अरवल और रोहतास में सीएम योगी की तीन सभायें होंगी. सीएम योगी 20 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बिहार के लिए लखनऊ से रवाना होंगे जिसके बाद पहली सभा दिन के 12 बजे से कैमूर में, दूसरी सभा अरवल में दोपहर के 2 बजे और तीसरी सभा रोहतास के विक्रमगंज में शाम के 3.15 बजे से होगी.