चाइल्ड लाइन सुल्तानपुर द्वारा बाल कल्याण समिति को एक मूक बधिर बालक मिला

सुल्तानपुर.।..  थाना धम्मौर  के अंतर्गत  चाइल्ड लाईन सुलतापुर द्वारा बाल कल्याण समिति सुलतानपुर के समक्ष एक आज्ञात मूकवधीर बालक उम्र लगभग 12 वर्ष प्रस्तुत किया गया  अगर किसी को बालक कि कोई जानकारी  मिले तो बाल कल्याण समिति सुलतानपुर के अध्यक्ष के मोबाईल नम्बर 8382014428 पर सम्पर्क करने कि कृपा करें ताकि बालक अपने परिवार से मिल जाये। किसी को कोई सूचना मिले तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क करें।

Related Articles

hdhub4u