महाराष्ट्र के जलगांव में 4 बच्चों की कुल्हाड़ी से की गई हत्या
बच्चों की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है
महाराष्ट्र……
मुंबई (एएनएस ) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में अज्ञात व्यक्ति ने चार बच्चों की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या। पुलिस के जानकारी के मुताबिक
रावेर तालुक के बोरखेड़ा शिवार गांव में एक खेत में बने मकान में बच्चे खून से लथपथ पायी गयी।
घटना उस वक्त हुई ज़ब बच्चों के माता पिता अपने बड़े बेटे के साथ किसी संबंधी की मृत्यु के कर्मकांड में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश गए थे।’’ सुबह जब खेत का मालिक खेत पर गया तो देखा चारों भाई बहनों की लाश खून से लथपथ खेत में पड़ी देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंच कर लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लोगों के मुताबिक बच्चों की हत्या कुल्हाड़ी से की गयी है।