मास्क चेकिंग के दौरान सहायक टी एस आई से उलझा वाहन चालक

मास्क लगाने की हो रही थी चेकिंग

 

सुल्तानपुर-कोविड -19के  संक्रमण  से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देश पर चल रहा मास्क चेकिंग अभियान के दौरान गोलाघाट चौराहे पर सहायक टीएस आइ सत्य प्रकाश ने बिना मास्क लगाये लोगों का चालान कर रहे थे ।उसी दौरान नियम का उल्लंघन कर मोटरसाइकिल चालक का चालान कर रहे थे  कि  अचानक  चालक ने सहायक टीएस आइ सत्य प्रकाश से उलझ कर दिया देख लेने की धमकी गुसाये टीएस आई ने गाड़ी को कोतवाली नगर भेज दिया।

Related Articles