शुरू हो गई धान खरीद, खोले गये किसान खरीद केंद्रों पर शासकीय सुविधा दिये निर्देश
प्रदेश मे चल रही धान खरीद के क्रम मे पूर्वी यूपी के जनपदों में भी आज से शुरू हो गई धान खरीद
खरीद केंद्रों पर शासकीय निर्देशजनक सुविधाओ के साथ खरीद केंद्र प्रभारियों ने आज प्रातः 9 बजे से खोल दिये खरीद केंद्र
गौरतलब रहे पहली बार यूपी मैं 15 दिनों पहले ही योगी सरकार ने शुरू करवाई धान खरीद
बीते वर्ष 1 नवम्बर से शुरू हुई थी धान खरीद
सुल्तानपुर मैं सवेरा टीम ने खरीद केंद्रों का किया मौका मुआयना
कादीपुर खरीद केंद्र पर विपणन निरीक्षक अनिल वर्मा संसाधनों के साथ मौजूद