हैंडवाश-डे पर बीएसए दीवान सिंह ने खुद किया हैंडवाश कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण बचाव हेतु दिये सुझाव

हैंडवाश-डे पर बीएसए दीवान सिंह ने खुद किया हैंडवाश कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिये सुझाव

सुलतानपुर:  हैंडवाश डे पर बेशिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे बीएसए दिवान सिंह ने कोरोना संक्रमण  के बचाव हेतु समस्त कर्मचारियों को हैंडवाश कराते हुये, डिटॉल साबुन का किया वितरण|

जिला  बेशिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह के द्वारा हैंडवाश-डे पर सर्व शिक्षा अभियान कर्यालय पर स्काउट -गाईड टीम के तत्वाधान मे कार्यरत कर्मचारियों को हैंडवाश कराते हुये कर्मचारियों को कोरोना काल के चलते हुये बचाव हेतु सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किये जाने हेतु दिये सुझाव और हैण्डवाश हेतु कर्मचारियों को डिटॉल साबुन का किया वितरण जिस पर कार्यालय लिपिक उपेंद्र सिंह   स्काउट गाइड के कर्मचारी धर्मेंद्र सिंह, ज्योति सिंह व एमडीएम संदीप यादव अनुचर  मुरलीधर, सेर्यांश पाण्डेय आदि कर्मचारी उपस्थित रहे |

 

 

Related Articles