छेड़खानी मे विरोध करने पर प्रधान प्रतिनिधि की हुई मौत
सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज गांव मिश्रौली मे छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट में घायल प्रधान प्रतिनिधि की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत होने की खबर पर गांव में फैला आक्रोश, पुलिस से नाराज ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन। आरोप,है कि बीते 29 सितम्बर को महिला से हुई छेड़छाड़ की पुलिस ने दर्ज की है एफआईआर,कई लोग है नामजद,
सीओ जयसिंहपुर दलबीर सिंह का कहना-मछली मारने को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद ,मुकदमा है दर्ज,हुई है कार्यवाही,।