जलानचल विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर, द्वारा मॉक टेस्ट परीक्षा का किया गया आयोजन

सुल्तानपुर …..
जलांचल विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर के माध्यम से निषाद विद्यार्थियों की निःशुल्क मॉक टेस्ट परीक्षा कराई गई जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया । परीक्षा देने के बाद विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखाई पड़ा।  परीक्षा श्री राम शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय सैदपुर में संपन्न  हुई ।
मौके  पर  श्री धर्मेन्द्र निषाद (सैनिक), श्रीमती रेनू निषाद, श्री राजू निषाद, श्री राजीव निषाद(राधिका इंस्टिट्यूट) श्री मोनू सिंह निषाद(जनहित कल्याण सेवा संस्थान)श्री हरीशचन्द्र निषाद, ब्लाक अध्यक्ष कुड़वार श्री सुरेश निषाद जी ,ब्लाक अध्यक्ष दूबेपुर श्री भूपेन्द्र निषाद, ब्लाक अध्यक्ष श्री महाबीर निषाद ,श्री चन्द्र शेखर निषाद LIC श्री कपिल निषाद, श्री विनोद निषाद(गुरू जी),श्री अरुण निषाद (गुरुजी)
श्री अविनाश निषाद, श्री भोला प्रसाद निषाद, श्री राकेश निषाद,
श्री विजय निषाद (LIC),श्रीमती रेखा निषाद (सांसद महिला प्रतिनिधि),समर निषाद (बाला जी)मोटर सेल्स ,महेश निषाद (प्रधान) आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles