ग्राम प्रधान सरैया के ऊपर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला
सुल्तानपुर….
धम्मौर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैया के ऊपर गंभीर वारदात होने से बची। सांय करीब 8 बजे प्रधान उस्मान खान घर जा रहे थे कि उनकेे ऊपर अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति ने किया हमलाबड़ी वारदात को देनाा चाहते थे अंजाम । हमले में आई काफी चोट। , जख्मी देकर हमलावर हुआ फरार । सूचनााा पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रवि कुमार सिंह ।घायल प्रधान से पुलिस की पूछताछ।लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान की हत्या का हुआ प्रयास।