सुल्तानपुर…. मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रोहनी खोजगीपुर गांव के निवासी ओंकार वर्मा की धान के खेत मे सिंचाई करने खेत गये थे कि जैसे खेत में घुसे कि खेत मे उतरे करेंट की चपेट में आने से झुल गये । जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।