विद्युत विभाग द्वारा धम्मौर फीडर पर लगाया गया कैंप
धम्मौर … पावर हाउस पर किया गया कैंप का आयोजन। कैंप में विद्युत विभाग के अधिकारी रहे मौजूद। अधिकारियों ने कहा कि शिकायत हो तो उसका आकर यहां पर निदान करें। बकाए बिजली के बिल को जमा करने के लिए किया अनुरोध.। विद्युत विद्युत संबंधी कोई समस्या हो तो आकर इस कार्यालय से संपर्क करें।