550000, रुपए का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

थाना खुटहन जिला जौनपुर का मामला

जौनपुर…   अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान  में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में थाना खुटहन पुलिस द्वारा ट्रक से चावल का गबन करने वाले आरोपी को 550000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनांक 05.08.2020 को थाना खुटहन क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तिघरा से एक ट्रक चावल घटना के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 197/20 धारा 406 भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना बदलापुर से एक ट्रक चावल गबन करने के संबंध में मु0अ0स0-130/20 धारा 420/406 भादवि तथा थाना सांगीपुर प्रतापगढ से एक ट्रक खली का गबन करने के संबंध में मु0अ0सं0 105/20 धारा 406 भादवि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में सम्बन्धित अभियुक्त सुशील तिवारी पुत्र गुरु प्रसाद तिवारी ग्राम एकडल्ला थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर का नाम प्रकाश में आया ।

Related Articles