पुलिस ने रात मे क्यों जलाया शव — योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताई वजह
हाथरस: हाथरस कांड में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को हफलनामा दाखिल कर कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए CBI जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से CBI जांच की निगरानी करने के लिए भी कहा है.
साथ ही योगी सरकार ने हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि पुलिस ले पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार रात में इसलिए कर दिया, क्योंकि दिन में हिंसा भड़कने की आशंका थी. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हाथरस कांड को जातिवादी मुद्दा बनाया जा रहा है इस बाबत इंटेलिजेंस इनपुट मिला थी. खुफिया एजेंसियों ने पीड़िता के अंतिम संस्कार में लाखों प्रदर्शनकारियों जमा होने की आशंता जताई थी.