बीएसएफ के जवान का शव पहुंचा पैतृक गांव
सुलतानपुर………….. गुजरात में तैनात अजमल का
शव पहुंचा उनके गांव, शव को देखकर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए फैल गया महत्तम।
सुल्तानपुर ग्राम सभा तियारी के शहीद अजमल पुत्र मोहियउद्दीन BSF में गुजरात के भुज में तैनात थे , दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान तबियत खराब हो गई और इलाज के लिए सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनका निधन हो गया । बताया जा रहा है कि 4 साल की एक बेटी तथा 1 वर्ष का एक बेटा है जिनके ऊपर से आज पिता का साया खत्म हो गया और बच्चे बिना पिता हो गए। आज पूरे गांव में मातम सा फैला रहा।