8 दिन बाद मिला महिला किशोरी का कंकाल
शव को खेत में दफन करने की आशंका परिवार वालों ने जताया
कानपुर देहात न्यूज़…. पूरा थाना क्षेत्र ग्राम का गहोईलिया गांव का मामला
8 दिन से गायब नाबालिग किशोरी का मिला कंकाल , बाल और कपड़े। सब खेत में फेंके जाने की आशंका
गांव के बाहर बाजरे के खेत मे कंकाल , बाल और कपड़े. मिला।
कपड़ो के माध्यम से नाबालिग किशोरी के परिजनों ने की शिनाख्त
नाबालिग का कंकाल, बाल और कपड़े मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी घरवालों की हालत रो-रोकर बेहाल घरवाले की
सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे आलाधिकारी, लड़की का सिर्फ कंकाल और बाल ही कटा मिला.
कंकाल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा पोस्टमार्टम हाउस
परिजनों ने हत्या कर शव बाजरे के खेत मे फेंके जाने की जताई आशंका