मनीषा कांड को लेकर किया गया अमेठी में किया गयाधरना प्रदर्शन

अमेठी    . बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले अमेठी जिले में एक दिवसीय  प्रदर्शन गौरीगंज मुख्यालय पर किया गया ! हाथरस में मनीषा के साथ और बलरामपुर छात्रा वंदना के साथ हुए गैंगरेप  करने वाले दोषियों को फांसी की सजा की मांग की गई और उपजिलामजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया!  इस मौके परमंगेश कुमार बौद्ध, विजय पाल, रामराज, राधेश्याम सरोज, हरिश्चन्द्र यादव, चंद्रावती देवी, श्याम लाल, राम महेश, जग प्रसाद कोरी, विकास बौद्ध आदि मौजूद रहे।

Related Articles