बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे हैं कोचिंग सेंटर

कोचिंग सेंटरों पर, नहीं हो रही है, कोई कार्यवाही

 

सुल्तानपुर……

*कुड़वार क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर, आम लोगों के  लिए मुसीबत बना  हुआ  हैं। न तो इनका पंजीयन है और न ही कोचिंग  कोई निश्चित फीस है, जब कोचिंग का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो बच्चों से क्यों लिया जा रहा है रजिस्ट्रेशन फीस।
*यह कोचिंग संचालक अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलते हैं। जबकि इन्होंने कोचिंग सेंटर संचालित करने के लिए संस्थान का पंजीयन तक नहीं कराया है।*

*कोचिंग सेंटर में कोरोना का बना  रहता  है  खतरा,  किसी भी बच्चे के मुंह पर मार्क्स नहीं रहता, बिना सोशल डिस्टेंस के चला रहे हैं कोचिंग सेंटर। बांट रहे  हैं कोरोंना,  बेधड़क ट्यूशन पढ़ा रहे हैं. कुड़वार बाजार में करीब 10 से 12 कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं।  जानकारी के अनुसार  कुड़वार में केवल एक या दो के पास रजिस्ट्रेशन है क्यों नहीं है इसका कोई जवाब शिक्षा विभाग के पास नहीं हैं।

नीतीश तिवारी की रिपोर्ट

Related Articles