हाथरस कांड को लेकर, मनीषा को न्याय दिलाने के लिए, जिले- जिले में किए गए धरना प्रदर्शन
आखिर बेटियां कब तक बली का बकरा बनती रहेगी
सुल्तानपुर… ( आखिर कब तक बेटियां बल का बकरा बनती रहेंगी) हाथरस कांड को लेकर आज सुल्तानपुर व अन्य प्रत्येक जिलों के कोने-कोने से मनीषा के दोषियों को फांसी दिलाने के लिए तथा उनकी आत्मा को शांति के लिए लोगों ने कैंडल जलाकर मार्च किया। और नारा लगाया कि बेटियों के दोषियों को सजाए मौत की सजा मिले , जिससे मनीषा की आत्मा को शांति मिल सके, तथा अपने ज्ञापन में कहा कि सरकार ऐसा कदम उठाए कि जिससे दोबारा ऐसा कांड ना हो और बच्चियां रक्षित रहें।
एम. डी. माथुर (चीफ एडिटर ) सुल्तानपुर