अमेठी
मुसाफिर खाना छेत्र के मठा भुसुंडा के पास हाइवे पर 2बाइकों की भिड़ंत में नन्द किशोर त्रिपाठी नन्दा बाबा पूर्व चेयरमैन मुसाफिर खाना विपिन मिश्रा व एक युवक घायल हुए तथा काफी चोटें आई । घायलों को 108 एम्बुलेंस ने पहुंचाया सी0एच0सी0। यह घटना निर्माणाधीन पुलिस आवास के सामने हाइवे पर हुआ।