सीताराम वर्मा पहुंचे, जायजा लेने, रामचंद्रपुर गांव, जहां 2 गांव के बीच में हुआ था, विवाद

2 गांव के झगड़े के बीच में कई लोगों को आई थी चोट

सुल्तानपुर……
विधायक सीताराम वर्मा झगड़ेे का झगड़े का  जायजा लेने पहुंचे रामचंद्रपुर गांव।
तीन दिन पूर्व तूरकहिया और  रामचंद्रपुर  गांव के बीच हुए मारपीट.  2 तारीख को शाम 4:00 बजे क्षेत्र के विधायक सीताराम वर्मा गांव रामचंद्र पुर पहुंचकर घायल हुए व्यक्ति सुल्तानपुर जिला अस्पताल से लौटे अनिल वर्मा पुत्र श्रीराम वर्मा उम्र 25 वर्ष की घर जाकर हाल  पूंछा और लोगों से बातचीत कर दोषियों के खिलाफ कठित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। काफी संख्या में लोग वहां पर मौजूद रहे।   अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की

Related Articles