लावारिस बच्चे की पहचान करके, दी गए नंबर पर संपर्क करें, और बच्चे को ले जाएं
यह बच्चा 15 साल बाद होश में आया है, नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर इसे ले जाएं
सुल्तानपुर…. 9 मई 2010को एक पाच साल का बच्चा सुल्तानपुर जनपद से लापता हो गया था,जिसे जी आर पी ने खड़बा एम पी मे लावारिश की अवस्था में पाया था।जिसे आसरा सुधार गृह में रक्खा गया ।बच्चा 15 साल का हो गया है उसे अपना जनपद याद आने लगा है।लड़के का नाम फाहीम पुत्र वसीम है।चाइल्ड लाइन के सहयोग से फाहिम सुल्तानपुर आ गया है।यदि किसी को इसकी जानकारी मिले तो 05362221098/9235140088पर देने की कृपा करे।