हाथरस कांड को लेकर, भीम आर्मी ने, किया प्रदर्शन तथा जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
सुल्तानपुर …. हाथरस कांड तथा मनीषा के परिवार वालों को न्याय दिलाने व दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय अंबेडकर सेना ने भरी हुंकार l सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करके डीएम ऑफिस सामने पहुंच कर दिया ज्ञापन। प्रदर्शन के लिए गोलाघाट के निकट रविदास आश्रम परिसर में जमा हुए सैकड़ों कार्यकर्ताl हाथरस कांड, खराब कानून व्यवस्था, दलित उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न के खिलाफ करेंगे प्रदर्शनl लोगों द्वारा बताया गया कि न्याय न मिला तो प्रदर्शन जारी रहेगा.।