दबंगों ने महिला आरक्षी के घर में की तोड़फोड़ और दीवाल को गिराया
सुलतानपुर ! कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम हियातपुर(आर0डी0)मे महिला सीमा यादव की दीवाल को पड़ोसी दबंग राम मूरत यादव पुत्र माता बदल अमरनाथ, शिवनाथ, सिद्धनाथ पुत्र राम मूरत व बाहर से बुलाये गए कुछ दबंग लोग पैतृक जमीन पर बनी दीवाल को जबरन कब्जे की नियत से बीती रात 1:30AM बजे गिरा दिया। दीवाल पर रखी सीमेंट चद्दर को क्षतिग्रस्त कर दिया । इसका मुकदमा सिविल कोर्ट दीवानी न्यायालय सुलतानपुर उ0प्र0 में विचाराधीन है। थाना विघापुर जनपद-उन्नाव में कार्यरत है सीमा यादव घर में निवास कर रहे महिला आरक्षी सीमा यादव के सास-ससुर व जेठानी को पड़ोसी दबंगों ने भद्दी भद्दी गालियां तथा जान से मारने की धमकी देते हुआ मारा । शोरगुल सुनकर बदमाश गांव के लोगों को देखकर भाग निकले। घर के सदस्यों द्वारा स्थानीय कोतवाली देहात पुलिस को सूचना दी। लेकिन अभी तक दबंगो के खिलाफ समुचित कार्यवाही नही की गयी।