पुलिस ने किया वांछित अपराधी को गिरफ्तार
सुल्तानपुर (धम्मौर )…….. थाना धम्मौर से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 272/2020 धारा 147/148/149/302/307/452/323/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त लवकुश पाल पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी बहेलिया थाना धम्मौर सुल्तानपुर का निवासी है जैसे पुलिस दल द्वारा आज की रफ्तार किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक सुल्तान द्वारा चलाया जा रहा है।