नोरा फतेही को छूने को लेकर टेरेंस लुईस पर आरोप, नोरा ने दिया जवाब

webdunia

इन दिनों कुछ भी वायरल हो जाता है और लोग बिना जांच-पड़ताल किए अपने मतलब निकाल लेते हैं। अब कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और एक्ट्रेस नोरा फतेही के एक वीडियो को ही लीजिए जो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से खूब वायरल हो रहा है। टेरेंस पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने नोरा फतेही को आपत्तिजनक तरीके से छुआ है। लोगों ने इसको लेकर टेरेंस को खूब खरी-खोटी सुना डाली। आखिरकार टेरेंस ने सफाई दी और अब नोरा ने भी इसको लेकर ट्रोलर्स को फटकार लगाई है।
webdunia
क्या है इस वीडियो में? 
टीवी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ में नोरा और टेरेंस जज हैं। इस शो की एक वीडियो क्लिप है जिसमें नोरा और टेरेंस खड़े हैं। दर्शकों के अभिवादन के लिए टेरेंस जैसे ही हाथ उठाते हैं तो ऐसा लगता है कि उन्होंने नोरा के शरीर को आपत्तिजनक अंदाज में छुआ है। इसको लेकर विवाद पैदा हो गया।
क्या कहा टेरेंस ने? 
बात जब आगे बढ़ गई तो टेरेंस ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें वे नोरा को गोद में उठाए दिखाई दे रहे हैं और एक कहानी के जरिये उन्होंने अपना पक्ष रखा है।

Related Articles