महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिक्षक बने डा• वीके सोनकर
सुलतानपुर* वरिष्ठ परामर्शदाता डा•वीके सोनकर बने जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिक्षक। डा•सोनकर वर्तमान में महिला अस्पताल में बतौर रेडियोलांजिस्ट तैनात रहे। हाल ही में महिला अस्पताल की सीएमएस रही डा•उर्मिला चौधरी का स्थानांतरण अपर निदेशक (बजट)के पद पर लखनऊ हो गया था। जिसके चलते महिला सीएमएस का पद रिक्त चल रहा था। उ•प्र•शासन ने 29 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग में एकबार पुनः बड़े पैमाने पर डाक्टरो का स्थानांतरण किया है। उसी क्रम में महिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डा• वीके सोनकर को महिला चिकित्सालय का मुख्य चिकित्साधिक्षक के पद पर भेजा है।डा•वीके सोनकर मृदुभाषी के साथ ही बेहद सरल व सर्व सुलभ डाक्टरो में शुमार किये जाते हैं।