फोर व्हीलर ने मारा बाइक सवार को टक्कर बाइक सवार की हुई मौत

 

सूलतानपुर!… कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ढकवा गांव के निकट फोर व्हीलर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया  जिससे गंभीर हादसा हुआ.। जिला अस्पताल में चिकित्सकों मैं भर्ती कराया गया डॉक्टर ने घोषित किया मृतक। चौकी प्रभारी अजय द्विवेदी के मुताबिक मृतक की पहचान सोहनलाल निषाद निवासी रतनपुर टेढुई, चौकी क्षेत्र केएनआई के रूप में। शव का    पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जैसे ही सूचना मिली की, गांव में कोहराम मच गया।

Related Articles