एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया ₹25000 का इनामी बदमाश

 

जौनपुर  …… 25 हजार  का  इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जौनपुर पुलिस चार महीने से हवा में तीर चला कार्य रही थी. आज यूपी एसटीएफ पुलिस ने जौनपुर से ही गिरफ्तार कर लिया है। इस सफलता से जहां एसटीएफ की तारीफ हो रही है वही जिले की पुलिस की किरकिरी भी हो रही है। पकड़ा गया यह बदमाश जौनपुर,वराणसी और मुबंई पुलिस सरगर्मी से तलास कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ के जवानों द्वारा इनामी बदमाश दबोचा गया।

Related Articles