कुड़वार पावर हाउस बना शराबियों का अड्डा
कुड़वार फीडर के अधिकारी नहीं सुनते किसी की शिकायत
सुल्तानपुर…… क्षेत्र की जनता परेशान होकर की थी शिकायत
पावर हाउस कुड़वार के ड्यूटी कर्मचारी शाम से ही हो जाते हैं नशे के मूड में उपभोक्ताओं से करते हैं बदसलूकी। सही नहीं देते हैं जानकारी। क्षेत्र के लोगों द्वारा बताया गया कि
जेई और ए डी ओ की रवैया है गैर जिम्मेदाराना, नहीं उठता उनका फोन अधिशासी अभियंता बताते हैं अपनी लाचारी, संसदीय क्षेत्र कुड़वार का पावर हाउस का हाल है बदहाल, जनता है बेहाल मुश्किल से मिलती है 10 घंटे बिज
कुड़वार पावर हाउस के कर्मचारियों व अधिकारियों का कई सालों से नहीं हुआ है तबादला।