अस्थाई जेल ड्यूटी करने वाले नदारद सिपाही हुए सस्पेंड

अस्थाई जेल से दो बंद हुए थे फरार

 

(सुल्तानपुर)पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के साथ फऱीदीपुर स्थिति अस्थायी जेल व एल-1 अस्पताल फरीदीपुर का औचक निरीक्षण किया गया।जेल में बैरक, सामाजिक दूरी व कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। sp द्वारा कार्य के प्रति घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता के सम्बन्ध में का0 स्वतंत्र कुमार जो ड्युटी से गैरहाजिर मिलें जिन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया व ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा ड्युटी के प्रति लापरवाही व बावर्दी दुरुस्त न होने के कारण का0शिवापाल 02.का0डगपाल 03.का0अक्षान्त बाबू 04.का0मोहित कुमार 05.का0विशाल राठौर 06.का0सद्दाम हुसैन
07.अनूप कुमार को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया गया है।

नितेश तिवारी की रिपोर्ट कुड़वार

Related Articles