शातिर गैंगस्टर अभियुक्त की 16 लाख की संपत्ति की गई जप्त
अमेठी……
पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27.09.2020 को प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना अंगद सिंह मय हमराह द्वारा शातिर अपराधी विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र अमरजीत नि0 कैमा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी की सम्पत्ति 01 अदद सफारी गाड़ी यूपी 32 एचपी 6840 (कीमत रुपये 15 लाख 50 हजार) व 01 अदद मोटरसाइकिल यूपी 36 डी 2118 (कीमत 50 हजार) को धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत जब्त कर ली गयी । अभियुक्त विक्रम सिंह उर्फ विक्की द्वारा उक्त सम्पत्ति पूर्व में अपराध कारित कर धन एकत्रित करते हुये बनाई है ।
अभियुक्त का विवरणः-
• विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र अमरजीत नि0 कैमा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
विक्रम सिंह का…..
आपराधिक इतिहासः- विक्रम सिंह उर्फ विक्की एच0एस0 नं0 146ए
1. मु0अ0स0 815/14 धारा 147,148,302,307 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0स0 22/14 धारा 2/3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0स0 917/15 धारा 323,452,504,506 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0स0 918/15 धारा 323,325,504,506 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0स0 337/19 धारा 147,148,149,302,120बी भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
6. मु0अ0स0 214/19 धारा 2/3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
7. मु0अ0स0 183/19 धारा 307,504,120बी थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।