घर से निकल था दवा लेने युवक, हो गया लापता

 

सुल्तानपुर… गुमशुदा की हो रही तलाश

55 वर्षीय अमरनाथ मौर्या 19 सितम्बर 2020 से हो गया लापता. निकला था

घर से दवा लेने निकला था

आस पड़ोस और रिश्तेदारी में खोजबीन के बाद नही चल सका पता.। घरवालों की सूचना पर

पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर अमरनाथ की खोजबीन कर रही है। अमरनाथ मौर्या

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के उपाध्ययपुर का रहने वाला है।

जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष जयसिंहपुर 9454404337, सुनील मौर्या (भतीजा) 9794728624 पर दें सूचना

R इंडिया  न्यूज़  चैनल

Related Articles