दो परिवार को टूटने से बचाया भदैया पुलिस
सुलतानपुर* :- दो बिछड़े परिवारों को पुलिस ने मिलवाया भदैंया। कोतवाली देहात के श्रीपुर गांव के एक युवक की शादी पांच वर्ष पूर्व माधवपुर गांव में मोहनलाल की पुत्री के साथ हुआ था। विवाह के दो साल बाद एक बच्चे का जन्म हुआ। आपसी विवाद के चलते पति पत्नी अलग रह रहे थे। कोतवाली देहात के श्रीपुर के स्व. श्रीनाथ वर्मा के पुत्र नकुल वर्मा (28) की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व कोतवाली देहात के गोमती नदी किनारे माधवपुर कुछमुछ निवासी मोहनलाल की पुत्री कुसुम के साथ हुआ था । किसी बात को लेकर पति पत्नी में अनबन हो गई कुसुम अपने पिता के घर रहने लगी। पखवारे भर पहले कुसुम ने कोतवाली देहात पहुंचकर थानेदार को प्रार्थना पत्र देकर इसकी जानकारी दी थी। जिस पर थाने के अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद दोनों पति-पत्नी एक साथ रहने को राजी हुये है |