बालक को अगवा कर के किया गया अपहरण
खुटहन, जौनपुर। थाना क्षेत्र के तिघरा बाजार से एक बालक कागवा करके कर लिया गया अपहरण । उक्त बालक रिशु (११वर्ष) पुत्र प्रवेश गुप्ता है जिसका बाजार में ही घर है। दुकान के पास से गली है जो जौनपुर मार्ग पर जाकर मिल जाती है।
गली में घात लगाए बैठे अपहरणकर्ताओं ने बालक को गुटखा मंगवाने के लिए बुलाया, जैसे ही वह पहुंचा, अपहरणकर्ताओं ने बच्चे का मुंह दबाकर गली से होते हुए जौनपुर की रोड की तरफ निकल गए। जब इसकी सूचना बच्चे के पिता को चली तो इसकी सूचना खुटहन थाने पर दिया। मौके पर पहुंचे विजयशंकर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ तिघरा बाजार को छावनी में तब्दील कर दिया