जिला अस्पताल में लावारिस लाश की गयी मदद
_सुल्तानपुर.._
_जिनका कोई नहीं होता उनके लिए अंकुरण परिवार बन जाता है मददगार।किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार इन पंक्तियों को चरितार्थ कर रहे है अंकुरण के युवा।जिला अस्पताल में एक व्यक्ति लावारिश घायल पड़ा था.पैर के घाव में अनगिनत कीड़े पड़े थे।बदबू और मक्खियों से घायल परेशान था।_
_जिससे उनके पास कोई नहीं जा रहा था। जैसे ही सूचनाअंकुरण फॉउंडेशन को मिली तत्काल अभिषेक सिंह अपनी टीम मुकेश और प्रदीप के साथ बर्न वार्ड पहुंचे।घाव की साफ- सफाई की व्यक्ति के मल मूत्र को साफ किया।घाव में कीड़े साफ किये और मलहम पट्टी करके जिला अस्पताल के सेप्टिक वार्ड में रखा है।_
_अंकुरण के युवाओ ने व्यक्ति को भोजन कराया।पूछताछ पर व्यक्ति ने केवल अपना नाम राम मिलन यादव बताया अंकुरण के युवा आगे भी व्यक्ति की देखभाल करेंगे।।_