जालंचर विद्यार्थी परिषद के माध्यम से निषाद विद्यार्थियों का मांक टेस्ट परीक्षा कराई गई निशुल्क

ब्लॉक भदैया …. जलांचल विद्यार्थी परिषद के माध्यम से निषाद विद्यार्थियों की निःशुल्क मॉक टेस्ट परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।  परीक्षा का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली अशिक्षा झिझक डर आदि दूर कर आने वाले कंपटेटिव एग्जाम की तैयारी कराना है, जिसमें योगेश निषाद (प्रधान)रमेश निषाद (निषाद ट्रेडर्स) राजीव निषाद (राधिका इंस्टिट्यूट)विनोद निषाद (टीचर)
अबिनाश निषाद भूपेन्द्र निषाद मोनू सिंह निषाद राजू निषाद हरिश्चन्द्र निषाद आदि निषाद बंधुओं ने उक्त परीक्षा सम्पन्न कराने में अपना बहुमूल्य समय दिया ।

सुरेन्द्र निषाद

R इंडिया  न्यूज़  चैनल

Related Articles